देहरादून : घटना देहरादून गंगोल पण्डितवाडी(गजियावाला) की है जहाँ बनारसी देवी अपने दो बेटों विजय कुमार व नीरज कुमार के साथ रहती है । 10 नवम्बर को बनारसी देवी अपनी बेटी के घर गयी थी ।
उस रात में विजय और नीरज ने साथ बैठकर शराब पी, उसके बाद मृतक विजय काफी देर तक टीवी देखता रहा , नीरज ने उसे कई बार टीवी बन्द करने को कहा लेकिन वह टीवी देखता रहा ।

जिस पर दोनो का विवाद हो गया तथा नीरज ने गुस्से में पास पडे चाकू से विजय के सीने में वार कर दिया, जिससे वह अचेत होकर बिस्तर में गिर गया।

घटना के बाद उसने ही फ़ोन के माध्यम से अपने पड़ोसियों व अन्य रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी ।
11 नवम्बर 2024 नीरज व विजय के बहन बहनोई सूचना पर पहुँचे तो विजय कुमार लहुलुहान अवस्था में बिस्तर पर पडा हुआ था, जिसे उन्होंने 108 के माध्यम से उपचार हेतु दून अस्पताल भेंजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया।
उसके बाद मृतक के परिजन अभियुक्त नीरज कुमार को लेकर स्वंय पुलिस के पास पहुंचे, जिससे आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!