कल दोपहर से ही हल्द्वानी वनभलपुरा हिंसा कांड के मास्टरमाइंड माने जाने वाले अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की अफवाह चलती रही । बड़े-बड़े समाचार पत्रों से लेकर न्यूज़ पोर्टलों ने तक यह खबर दिखाई ,” हल्द्वानी हिंसा कांड के मुख्य आरोपी को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार ”
हमारे न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड हलचल पर भी आपको यह खबर देखने को मिली थी,उत्तराखंड हलचल इस खबर को खंडित करता है
कल शाम तक जब नैनीताल जिले के उच्च अधिकारियों के फोन इस खबर की पुष्टि के लिये खनखनाते रहे तो स्वंम एसएसपी नैनीताल को सामने आकर बताना पड़ा कि अभी मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार नहीं किया है ।
उन्होंने बताया बनभूलपुरा हिंसा में संलिप्त 25 उपद्रवी गिरफ्तार हुए गई जिनमे आरोपियों के कब्जे से 07 तमन्चे, 54 जिन्दा कारतूस एवं थाने से लूटे गये 99 जिन्दा कारतूस भी बरामद भी की है । बाकी अपराधियों की तलाश अभी पुलिस कर रही है ।
साथ ही साथ देर रात तक केंद्र से भेजी गई पैरामिलिट्री की टुकड़ियों भी हल्द्वानी पहुंच चुकी है ताकि आगे अगर कोई भी गंभीर स्थिति आती है तो आसानी से निपटा जा सके ।