Oplus_16908288

बटिंडा : पिछले कई वर्षों से बठिंडा सैन्य छावनी के अंदर टेलर का काम कर ,रहे एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर दिया गया, व्यक्ति पर आरोप है कि वह बठिंडा सैन्य छावनी की जासूसी कर सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के नंबरों पर भेजता था ।

आरोपी की पहचान रकीब पुत्र इकबाल निवासी गांव डोसनी हरिद्वार (उत्तराखंड) के तौर पर हुई।

उसके दो मोबाइल फोन बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गये थे, मोबाइल फोन से सेना के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

बठिडा कैंट पुलिस ने एक सैन्य अधिकारी की
शिकायत पर केस दर्ज किया ।

वर्तमान में आरोपी से एसएसपी समेत अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, पता लगाया जा रहा है कि वह पाकिस्तान की किस एजेंसी के साथ कैसे व कितने समय से संपर्क में था और अब तक कौन-कौन सी जानकारी उन्हें भेज चुका है।

जासूस के गिरफ्तार करने की पुष्टि एसएसपी अमनीत कौंडल ने की है।
बताते चले कि 29 अप्रैल को भी बठिंडा सैन्य छावनी में मोची का काम करने वाले बठिंडा निवासी एक व्यक्ति सुनील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

जब मामले की जांच की गई, तो जासूसी के बजाय वह हनी ट्रैप का मामला निकला। उसमें आरोपी पाकिस्तानी महिला के जाल में फंस गया था और उनसे बातचीत करता था। उसके पास से जासूसी वाली कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी, जिसके चलते अदालत ने उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया था।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!