देहरादून / टनकपुर : कल 9फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेलवे स्टेशन टनकपुर से बहुप्रतीक्षित टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं टिकट लेकर टनकपुर से खटीमा तक की यात्रा कर यात्रियों से बातचीत की।

इस ट्रेन के संचालन से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, चम्पावत व पिथौरागढ़ जनपदवासियों को राजधानी देहरादून समेत अन्य स्थानों पर आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भी रेल सेवा सुदृढ़ हुई है। मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पहाड़ों पर भी रेल का स्वप्न साकार हो रहा है, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन पर कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है जबकि टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन परियोजना का सर्वे हो चुका है।

Spread the love
error: Content is protected !!