Oplus_0

श्रीनगर :घटना मंगलवार 13अगस्त 2024 देर रात की बतायी जा रही है । जहाँ महाराष्ट्र का एक दल बद्रीनाथ की यात्रा कर लौट रहा था । दर्शन के बाद वापसी में ये दल श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र के एक होटल श्रीरामा कोट में रात्रि विश्राम के लिए रुका ।
कुछ महिलाएं होटल के बाहर फुटपाथ पर बैठे बात करने लगी ,अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने आकर उनको कुचल दिया ।
हादसा इतना भयंकर था कि किसीको भी अचानक हुए इस हादसे में संभलने का मौका नहीं मिला । डंफर से दबने से दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गयी और तीन गम्भीर रूप से घायल हो गयी ,जिनको बेस अस्पताल श्रीनगर भर्ती करवाया गया ।

घटना इतना दर्दनाक था कि मृतक और घायल काफी देर तक डंफर गाड़ी के नीचे फंसे रहे ,उनको निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने हादसे में मृतक व घायलों की पहचान की जा रही है। तथा घटना के कारणों की जांच की जायेगी ।

Spread the love
error: Content is protected !!