ऋषिकेश : ऋषिकेश में उत्तराखंड के पहाड़ी मूल के निवासियों में खाशा आक्रोश है । लोगों का कहना है कि पहले ही ऋषिकेश में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की मनमानी के चलते पहाड़ी लोगों की उपेक्षा हुई है, और दोनों राष्ट्रीय दलों ने मेयर पद पर पहाड़ी मूल के लोगों को टिकट ना दे कर पहाडियो की भावना को अनदेखा किया है ।
ऐशे में मूल निवास – भू क़ानून समन्वय संघर्ष समिति उत्तराखंड मेयर पद पर देवप्रयाग निवासी दिनेश चंद्र मास्टर पर अपना दांव खेलने की फिराक में है ।
ऋषिकेश निवासियों का कहना है कि दिनेश चंद्र मास्टर 35 वर्षो से सक्रिय राजनीति में है ।ऐशे में राष्ट्रीय पार्टी द्वारा उनको टिकट ना देना उनका अपमान है ।
सूत्रों की माने तो मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति समिति के सह संयोजक लूशुन टोडरिया और सुदेश भट्ट के सम्पर्क दिनेश चंद्र मास्टर जी है ।
माना जा रहा है कि समिति संयोजक मोहित डिमरी टीम के साथ चर्चा करके लेंगे अंतिम फैसला लेंगे ।
समिति का स्पष्ट कहना है कि क्षेत्रिय अस्मिता के लिए वो तत्पर रहेगे ।