भोजपुरी इंडस्ट्री से उत्तराखंड संगीत जगत में आने वाली प्रवासी उत्तराखंडी नृत्यांगना तथाकथित एक्टर , इन्फूलेंसर श्वेता मेहरा ने दिया था भूमि कानून आंदोलन कार्यों और युवाओं पर विवादित बयान ।
जिसमे एक वीडयो के माध्यम से उन्होंने युवाओं को नल्ला बेरोजगार कहाँ ।
इस विषय पर राष्ट्र नीति प्रमुख विनोद तिवारी ने कल उन्हें माफी मांगने की चेतावनी दी थी और 24 घंटे पर माफ़ी ना मांगे जाने पर सुसंगत धाराओं में केस करने की बात कही थी 24 घंटे बीच जाने के बाद भी श्वेता मेहरा ने माफी नहीं मांगी तो राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से विनोद तिवारी ने जिला अधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात की एसपी कार्यालय में जाकर के अधिकारियों से मुलाकात की और भारतीय दंड संहिता की धारा 505 और धारा 153 में वहीं आईटी एक्ट की धारा 74 में केस दर्ज करवाने के लिए परिवाद दायर किया ।
राष्ट्र नीति प्रमुख ने इस एफआईआर दर्ज करवाने के दौरान स्पष्ट कहा कि अगर कोई उत्तराखंड के भोले भाले लोगों और युवाओं को अपशब्द और अपमानजनक भाषा में बात करेगा तो उसकी जगह जेल में होगी।
श्वेता माहरा को जेल में ही पहुंचा जाएगा और जिला प्रशासन से दो टूक शब्दों में कहा है कि स्पष्ट रूप से जल्द से जल्दी अभिनेत्री की गिरफ्तारी कर इसे जेल भेजा जाए क्योंकि उसके बयान से पूरे प्रदेश के लोग आहत हैं और अशांति का माहौल बना हुआ है लोगों में भारी नाराजगी है और राष्ट्र नीति संगठन प्रदेश के लोगों का पहाड़ वीडियो का अपमान किसी मूल्य में स्वीकार नहीं कर सकता है।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!