जनपद रुद्रप्रयाग से ऐसी घटना सामने आयी है कि देवभूमि शर्मशार हो गयी ।
मामला रुद्रप्रयाग का है जहाँ गांव खरगेड़ भरदार पट्टी में
सोमवार 7 अप्रैल 2025 शाम को करीब 6 बजे ग्रामीण मकान सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष ने गाँव की ही 16 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही पंचायत चौक में छेडखानी की।
आरोप है कि जब किशोरी के 15 साल भाई ने मकान सिंह को समझाने की कोशिश की,तो मकान सिंह क्रोधित हो कर घर गया ।
वापसी में वह धारदार हथियार ले आया और अपने पिता हुकम सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष के सहयोग से हाथ पकड़े और मकान सिंह ने दरांती से बालक का बांया कान काट दिया ।
शोरशराबा सुन परिजन बीच बचाव में आये वरना दोनों व्यक्ति गला भी काट सकते थे ।
घटना के बाद घायल बालक को जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया ,वहाँ से उसे बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया ।
मामले को ले कर परिजनों की ओर से कोतवाली रुद्रप्रयाग में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है ।
रुद्रप्रयाग कोतवाल निरीक्षक मनोज नेगी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने नाबालिग से छेड़छाड़ की ,उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में कार्रवाही की जायेगी ,धारदार हथियार से वार करने और मारपीट में बेटे का साथ देने पर पिता के खिलाफ भी अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।