देहरादून चकराता : बीते दिनों पटवारी द्वारा बीमा संबंधित फार्म पर हस्ताक्षर के बदले रिश्वत मांगने का वीडियो तेजी से शोषलमीडिया पर प्रसारित हुआ । जिसको जिलाधिकारी देहरादून ने संज्ञान लेकर पटवारी सुखदेव को जिला कार्यालय स्थित भूलेख अधिष्ठान में अटैच कर दिया, साथ ही प्रकरण की जांच जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहरा को सौंपी है । जांच में प्राथमिक दृष्टि से आरोप सही पाए गए लिहाजा उप जिलाधिकारी चकराता को 3 दिन के भीतर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिया गया
Video Player
00:00
00:00
बताते चलें कि कालसी तहसील निवासी युवराज चौहान ने पटवारी सुखदेव चंद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी ,उनके मुताबिक उन्होंने पशुधन बीमा के लिए आवेदन किया था बीमा संबंधी फॉर्म में क्षेत्रीय पटवारी के हस्ताक्षर कराए जाने थे जिसके बदले पटवारी सुखदेव ने उनसे ₹5000 की रिश्वत मांगी जिसमें वह ₹500 पटवारी को दे चुके थे ।