(चिन्यालीसौड़)उत्तरकाशी : बीते 16-17 जून 2024से चिन्याली गांव की कविता अचानक घर से लापता हो गयी और आज तक वापस नहीं आयी ।
क्षेत्रीय पुलिस में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आज तक महिला का पता नहीं चला ।
इससे आक्रोशित गमरी क्षेत्र के लोगों और उसके मायके वालों ने डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया ।
कविता कुकरेती (32) के पिता गिरीधर नौटियाल और भाई प्रदीप नौटियाल का कहना है कि कविता के पति और ससुर रामपाल मिशन से जुड़े थे और शादी के बाद से लगातार कविता को रामपाल के प्रचार में भेजते थे , साथ ही कविता को अलग अलग यातनाएं दी जाती थी ।
परिजनों अनुसार ससुर पति सास उसके साथ मारपीट करते थे।
धरासू थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि लापता विवाहिता की तलाश में राज्य से बाहर भी पोस्टर लगाये गये थे परंतु उसका पता नहीं चला ।
वहीं एक लोकल चैनल को दिये बयान में ससुराल पक्ष ने कविता के परिजनों पर ही कविता की दूसरी शादी कर गायब करने का आरोप लगाया ।
मामले में कविता के परिजन अब सीबीआई जांच की माँग कर रहे है ,कविता की खोजबीन के लिए दीपक बिजल्वाण सहित अन्य कई जाने माने लोगों ने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है ।
वहीं दिनांक 10 नवम्बर 2024 को उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक द्वारा Cb-Cid जांच और ससुराल पक्ष के नार्को टेस्ट का आश्वासन दिए जाने के बाद कविता की खोज और उसे न्याय दिलाने के लिए चल रहे धरना प्रदर्शन को फिलहाल अस्थायी विराम दिया गया है।
बहन कविता के परिजनों और धरना स्थल पर जुटे सभी लोगों ने प्रशासन को 45 दिन का समय दिया है ताकि Cb-Cid जांच और नार्को टेस्ट की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस आश्वासन पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन और आमरण अनशन की राह अपनाई जाएगी।