वर्तमान समय मे उत्तराखंड में हलचल मची हुई है। धामी सरकार आगामी चुनाव तक कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है ,ऐसे में कई अधिकारियों को उनकी मनपसंद जगह पर पोस्टिंग मिल सकती है ,तो कुछ मनपसंद जगह पर बने हुए अधिकारियों से उनकी पोस्टिंग बदली भी जा सकती है ।
इसी क्रम में कल रात को जारी आदेशों में 12 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है जिनमें की
1:श्री मोहन सिह बर्निया, PCS
सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA)
से अपर आयुक्त, आबकारी
2: श्री जय भारत सिंह,PCS
को
उपायुक्त, गन्ना काशीपुर तथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन/नजूल) का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर
मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, देहरादून दिया गया
3 :श्री पंकज कुमार उपाध्याय, PCS
को नगर आयुक्त , नगर निगम, हल्द्वानी तथा सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार
से हटकर महाप्रबंधक कुमाऊँ मण्डल विकास निगम KMVN की जिमदेदारी दी गयी
4 सुश्री युक्ता मिश्रा, PCS
डिप्टी कलेक्टर, पौडी
से उप सचिव सूचना आयोग देहरादून
5 श्री कौस्तुभ मिश्रा, PCS डिप्टी कलेक्टर उधमसिंहनगर के साथ साथ सचिव जिला विकास प्राविधिकरण उधम सिंह का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे
6; श्री अब्ज बाजपेयी PCS
महा प्रबंधक कुमाऊँ मंडल विकास निगम KVMN से सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बनाया गया
7 श्रीमती ऋचा सिंहPCS
मजिस्ट्रेट हल्द्वानी से
अपर निदेशक प्रतिक्षण निदेशालय हल्द्वानी बनाया गया
8: श्रीमती कुश्म चौहान PCS
संयुक्त सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA स
डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार बनाया गया
9:श्री तुषार सैनी, PCS
डिप्टी कलेक्टर, उम्ममसिंहनगर
से डिप्टी कलेक्टर नैनीताल
10: सुश्री कुमकुम जोशी PCS
को डिप्टी कलेक्टर, चमोली डिप्टी कलेक्टर देहरादून
11 : श्री चन्द्रशेखर, PCS को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से
डिप्टी कलेक्टर चमोली
12: श्री भगत सिंह फोनिया,( स्थानापन्न डिप्टी कलेक्टर)
को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़
से डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग की महत्वपूर्ण जिमेदारिया दी गयी है ।