ऋषिकेश (उत्तराखंड) :जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आरहे है , विभिन्न पार्टीयों ,निर्दलियों के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम जोरो शौरो पर है ।
उत्तराखंड में बीजेपी की बात करें तो जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दिन में 5-6 चुनावी जनसभा संबोधित कर रहे है वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री भी लगातार देश के अनेक हिस्सों में जनता को रिझा रहे है ।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री दूसरी बार उत्तराखंड चुनावी प्रचार में आरहे है । उनके इस दौरे को ले कर देश के अनेक हिस्सो से कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद है ।
इसलिए शासन प्रशासन कोई भी चूक करने के पक्ष में नहीं है।
मुख्यमंत्री स्वयं सभा स्थल का भूमि पूजन करने के बाद पुनः तैयारियों का निरीक्षण करने पहुँचे थे ।
वहीं प्रस्तावित जनसभा के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल की आज दिनांक 10अप्रैल 2024 को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था व अन्य उच्चाधिकारी द्वारा प0 ललित मोहन शर्मा, महाविद्यालय ऋषिकेश (श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय) में ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम हेतु किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
वीवीआईपी रुट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम से पूर्व ही सम्पूर्ण रुट व्यवस्था का भली प्रकार निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि वीवीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो। इसके अतिरिक्त सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा, इस दौरान किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उडाने की अनुमति नहीं होगी।
जनसभा स्थल पर आने वाले वी0आई0पी, आम जनमानस तथा डयूटीरत पुलिस कर्मियों के वाहनो को पूर्व में चिन्हित किये गये पार्किंग स्थलो पर ही पार्क करवाया जाये, किसी भी दशा में कोई भी वाहन अनावश्यक रूप से मुख्य मार्ग पर खडा न रहें, जिससे कार्यक्रम स्थल व आसपास किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो सके।
सुरक्षा की दृष्टि से जॉलीग्रान्ट तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में सदिंग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु चैकिंग सुनिश्चित की जाये, साथ ही वी0वी0आई0पी0 रूट तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस-पास स्थिति उंचे भवनो, पानी की टंकियो आदि स्थानो की बी0डी0एस0 तथा डॉग स्कवॉड टीम से सघन चैकिंग कराते हुए उक्त स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाये। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धर्मशालाओं, होटलो, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर बाहरी एंव संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ कर उनके सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ब्रीफिंग के पश्चात समस्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी पॉइंट्स पर जाकर उपस्थित पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, तत्पश्चात पुलिस बल की डी – ब्रीफिंग की गई तथा रिहर्सल के दौरान पाई गई कर्मियों को दूर करने के संबंध में उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये।
ब्रीफिंग में ए0पी0 अंशुमन (ए0डी0जी0, L/O), कृष्ण कुमार वी0के0 (आई0जी0 इंटेलीजेंस), करन सिंह नगन्याल (आईजी गढवाल रेंज), अजय सिंह (एसएसपी देहरादून), अन्य अधिकारी गण तथा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
परेशानी से बचने हेतु ऋषिकेश निवासी और यात्री कल यातायात प्लान देख ही घर से बाहर निकलें !!