राज्य में लगातार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 A सिया गांव के पास क्षतिग्रस्त हो गया ।
ये राजमार्ग बड़े वाहनों के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया है
मसूरी से केम्प्टी जाने वाली इस सड़क का एक हिस्सा भूधसाव से क्षतिग्रस्त हो गया और बाकी भाग भी खतरे में है इसलिए इस राजमार्ग की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द करवाने की कोशिश जारी है ।
मार्ग को ले कर प्रशासन का अनुरोध है कि
– मार्ग का उपयोग न करें और मसूरी से केम्प्टी व केम्प्टी से मसूरी जाने व वहां से आने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
-इस राजमार्ग की पूर्ण मरम्मत होने पर यातायात की स्थिति सामान्य होने की दशा में तत्काल अवगत कराया जाएगा।
बिग ब्रेकिंग :फिर सहमे उत्तरकाशी निवासी ! दरकने लगा फिर से वरुणावत पर्वत