शिक्षिका रेनू रुड़की के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी। वह प्राथमिक विद्यालय त्यूड़ी में शिक्षिका के पद पर तैनात थी:

देवप्रयाग उत्तराखंड
घटना सोमवार सुबह की है,
विकासखंड के हिसरियाखाल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ट्यूडी में तैनात 49 वर्षीय रेनू बच्चों को पढ़ा रही थी, अचानक उनके सीने में दर्द हुआ । बच्चों के बुलाने पर अन्य शिक्षकों की मदद से उंनको श्रीनगर बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शिक्षिका परिवार के साथ देवप्रयाग में रहती थी। शिक्षिका के पति जो कि प्राइवेट सेक्टर में कार्य करते है वो भी आजकल शिक्षिका के साथ ही थे ।

महिला शिक्षिका की मृत्यु से हर कोई हतप्रभ है । उनका परिवार, विद्यालय एवं क्षेत्र में गमगीन माहौल है। हालांकि उनके मौत का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन प्राथमिक जांच में चिकित्सकों के अनुसार उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!