Oplus_131072

देहरादून सचिवालय :
आज23 अक्टूबर 2024 को धामी सरकार की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है जिसमे में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल अचानक उठ कर चल दिये ।
जब उनको रोका गया तो उन्होंने तबियत बिगड़ने की बात की ।
वो तुरंत बैठक छोड़कर मंत्री जी अस्पताल चले गए थे स्वास्थ्य मंत्री के पीआरओ ने उन्हें दून अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका चेकअप हुआ । मंत्री की तबियत को लेकर अधिकारियों और उनके समर्थकों में चिंता बनी हुई थी ।
वही अभी अभी मिली सूचना के अनुसार केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल स्वस्थ है और उनके द्वारा वापस केबिनेट बैठक वापसी कर दी गयी है ।

Spread the love
error: Content is protected !!