जनपद रूद्रप्रयाग-19 मार्च 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा से करीब 19 किलोमीटर आगें जखोली विकासखंड स्थित घेंघड़खाल गांव के पास शाम को लो लोगों की मौत हो गयी ।
यहाँ कार गहरी खाई में गिर गया, जिससे वाहन सवार पिता व उनके 16वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी ।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए उनको स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की टीमों द्वारा मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया ।
वाहन की चपेट में घेंघड़ गांव निवासी 65 वर्षीय हर्ष लाल आये । घेंघड गाँव के ही 16 वर्षीय अमन बिष्ट पुत्र राम सिंह और उनके पिता 45 वर्षीय राम सिंह बिष्ट पुत्र शेर सिंह की मौत हुई ।
घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है ,कोई ड्राइवर को नींद की झपकी आना बता रहे तो कोई बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के चक्कर मे कार से नियंत्रण खोने को दुर्घटना का कारण बता रहे है ।