घटना कुछ इस प्रकार की है 9फरवरी 2024 को थाना बनभूलपुरा को सूचना प्राप्त हुयी कि इन्द्रानगर रेलवे फाटक से आगे ऑवला गेट गौलाबाईपास मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुँची तो व्यक्ति की शिनाख्त प्रकाश कुमार सिंह रूप में हुयी। प्राथमिक जांच में व्यक्ति की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा 8फरवरी 24 की रात्रि को होना पाया गया ।
जाँच के दौरान मृतक प्रकाश कुमार सिंह के मोबाइल जांच में एसओजी व सर्विलांस की मदद ली गयी तो यह संज्ञान में आया कि उक्त मृतक युवक का सम्पर्क सितारगंज के किसी युवक से था तथा उत्तराखण्ड के अन्य नम्बर से भी वह वार्ता कर रहा था।
जो दिनाँक 8फरवरी 24 को हल्द्वानी पहुँचा। उक्त व्यक्तियों की जानकारी कर उनसे पूछताछ की गयी तो पता चला कि सूरज मृतक का लगभग दो ढाई साल से दोस्त था एंव मृतक प्रकाश कुमार सूरज के घर आता जाता रहता था। इसी दौरान प्रकाश कुमार सिंह के अवैध सम्बन्ध सूरज भी बहन व आरक्षी की पत्नी प्रियंका के साथ बन गये।
मृतक प्रकाश कुमार आरक्षी की पत्नी के साथ अवैध शारीरिक सम्बन्ध की वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगा। प्रियंका ने यह बात अपने पति बीरेन्द्र से छुपा कर रखी लेकिन दिनाँक 7फरवरी 24 को मृतक द्वारा पति बीरेन्द्र को फोन किया ,जिसके बाद प्रियंका द्वारा पूरी बात अपने पति को बतायी गयी ।
तब बीरेन्द्र द्वारा अपनी पत्नी प्रियंका एवं अपने साथी नईम खान उर्फ बबलू के साथ मिलकर प्रकाश कुमार सिंह की हत्या करने की साजिश रची। मृतक उपरोक्त को आरक्षी बीरेन्द्र ने अपनी पत्नी के माध्यम से हल्द्वानी बुलवाया। बीरेन्द्र ने प्रकाश कुमार से अपने मोबाईल से प्रियंका की वीडियो हटाने को कहा। लेकिन प्रकाश कुमार द्वारा मना करने पर आरक्षी बीरेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक:8फरवरी की शाम को प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी।तथा दंगों की आड़ में हत्या को दंगे में हुई मौत दिखाने के लिये गौलापार क्षेत्र में फेंक दिया गया । जिसको स्थानीय न्यूज चैनलों द्वारा भी दंगो में हत्या मान कर प्रचारित किया गया था ।
इस घटना में मुख्य आरोपियों में से 4 पुलिस की गिरफ्त में है ,तथा एक फ़रार है
1-कान्स० बीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व० श्री रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम आलावृद्धि पो०औ० नागवा नाथ थाना खटीमा जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 36 वर्ष।

2- सूरज बाईन पुत्र श्री पवित्र बाईन निवासी शक्तिफार्म नं0-1, बैकुण्ठ नगर थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष।

3- प्रेम सिंह पुत्र स्व० श्री रविशंकर सिंह निवासी ढौराडाम थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष

4- नईम खान उर्फ बबलू पुत्र स्व० श्री नसीम खान निवासी इन्द्रानगर पश्चिमी वार्ड नं014 उजालानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। उम्र 50 वर्ष।

5- प्रियंका पत्नी बीरेन्द्र नि० ग्राम आलावृद्धि पो०औ० नागवा नाथ थाना खटीमा जिला ऊधम सिंह नगर। (अभियुक्ता फरार है)

Spread the love
error: Content is protected !!