देहरादून:  दिल्ली में हुए हालिया बम विस्फोट के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है।जिसके चलते पुलिस ने सेलाकुई में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

ये फ्लैग मार्च गुरुवार, 13 नवंबर 2025 को सेलाकुई थाना क्षेत्र में पुलिस और पीएसी बल ने संयुक्त रूप से निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

फ्लैग मार्च कस्बा सेलाकुई, पीठ वाली गली, निगम रोड, बायाखाला, जमनपुर सहित कई संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। साथ ही लोगों को अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर अपुष्ट या भ्रामक सूचनाएं साझा न करने के लिए जागरूक किया गया।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के लिए चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बल पूरी तरह तैयार है और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Spread the love
error: Content is protected !!