देहरादून : लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव ,चुनावों में व्यवस्था बनाये रखने का जिम्मा पुलिस बल के कंधे पर अधिक होता है , ऐशे में पुलिस कर्मियों की जरा सी चूक उनकी नौकरी के साथ साथ जनता के लिये भी भारी पड़ सकती है । इसी बात को मध्यनजर रखते हुए उत्तराखंड पुलिस द्वारा सभी जिलों में पुलिस कर्मियों को अनुशासन में रहने के कड़े निर्देश दिये है ।
आज देहरादून पुलिस के क्षेत्र अंतर्गत ,लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मसूरी क्षेत्र में गठित FST टीम में नियुक्त कान्स0 अमित तोमर को डयूटी के दौरान शराब पीकर तथा टीम के सदस्यो के साथ र्दुव्यवहार करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया
एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट कहा है कि “चुनाव ड्यूटी के दौरान छोटी सी लापरवाही भी नहीं होगी बर्दाश्त, विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ की जाएगी सख्त वैधानिक कार्रवाई भी ।