देहरादून : बीते दिनों सोशलमीडिया पर एक वीडियो आपकी नजरों में भी जरूर आया होगा ।
मसूरी लाइब्रेरी चौक के इस वीडियो में एक व्यक्ति बार बार चाय के बर्तन में थूक फेंकता दिखा था ।
हिमांशु बिश्नोई पुत्र संजय बिश्नोई नेहरू ग्राम निवासी ने कोतवाली मसूरी में यह वीडियो उपलब्ध कराया , उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास एक रेहडी में 2 युवक चाय, मैगी व अन्य सामान बेच रहे थे ।
जिसमे एक युवक चाय बनाने से पूर्व चाय के बर्तन में बार-बार थूकता हुआ दिखाई दिया ।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
अभियुक्तों ने अपने इस कुकर्म से देश मे चल शांति के प्रयासों को फिर से भड़का दिया ।
नवरात्रों के समय अभियुक्तों द्वारा लोगों की सेहत के साथ धर्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाई गयी ।
इसलिए घटना की गम्भीरता देखते एसएसपी देहरादून ने अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिये ।
जानकारी से मालूम हुआ कि दोनो अभियुक्त नौशाद पुत्र शेर अली तथा हसन अली पुत्र शेर अली
जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0
के निवासी बताये गये जो कि सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से मसूरी से भाग गये ।
दोनों की तलाश में पुलिस सक्रिय थी , दोंनो आज 9 अक्टूबर को आशारोडी के पास से गिफ्तार किया गया ।
जिनसे घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
कर्णप्रयाग (चमोली) : आबकारी निरीक्षक 30 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार ।