विगत 8 फरवरी को थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसा एवं उपद्रव को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल ने वनभलपुरा क्षेत्र के कुल 127 शस्त्रों के लाईसेंसों को अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिया है ।
कल जारी एक प्रेस नोट में जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने बताया कि
थाना बनभूलपुरा अन्तर्गत दिनांक 8फरवरी 2024 को हल्द्वानी वनभलपुरा क्षेत्र के अंदर मलिक का बगीचा में अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण अभियान में उपद्रवियों द्वार पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लाईसेसी शस्त्रों ,अवैध हथियारों से भी हमला किया गया था, जिसमें 100 से अधिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण चोटिल हुए।
ऐशे में ये पाया गया कि थाना बनभूलपुरा के स्थानीय निवासियों द्वारा अपने लाईसेंसी शस्त्रों का दुरप्रयोग कर शस्त्र लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया है। भविष्य में ऐशी किसी भी घटना में लोग अपने हथियारों का दुरुपयोग ना करें इसलिए मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा कुल 120 शस्त्र लाईसेंस धारकों के 127 शस्त्र लाईसेंसों को अग्रिम आदेशों तक निलम्बित करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल को 24 घण्टे के अन्दर निलम्बित किये गये शस्त्रों एवं शस्त्र लाईसेंसों को अपने कब्जे में लेने का आदेश दिया है।