चुनाव का पर्व, देश का गर्व
दिल्ली :
आज 16 मार्च 2024 को चुनाव आयोग के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में लोकसभा चुनावों की तिथि घोषित कर दी है ।
सम्पूर्ण देश में आज शनिवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है ।
भारत में 7 चरणों में होंगे आगामी लोकसभा के चुनाव !
-19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा
– जिसमे 28 मार्च को नामांकन किया जायेगा , 30 मार्च नाम वापसी ले सकते है तथा 19 अप्रैल मतदान होंगे । इसके साथ ही 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी ।
-26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा- 26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी ,
-7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी-इसमें 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग करवायी जायेगी
-13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी,जिसमें 96 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा ।
-20 मई को 5वें चरण की वोटिंग में 49 सीट पर मतदान होगा ।
होगी
-25 मई को 6वें चरण की वोटिंग ,जिसमे 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
-1 जून को 7वें अंतिम चरण के लिए वोटिंग , 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग ।
सभी लोकसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को आएगे ।