दिनांक 8 फरवरी2024 को वनभलपुरा क्षेत्र में मलिक बाग नामक स्थान से अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम और पुलिस टीम पर किए पथराव, थाने में आग लगाना, पैट्रोल बमों द्वारा तथा हिंसक घटनाओं में नैनीताल पुलिस द्वारा विभिन्न व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया था ।जिसमें मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका पुत्र अब्दुल मोईद फरार चल रहे थे ।
अब्दुल मलिक को कुछ दिन पहले नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से उसे वक्त गिरफ्तार कर लिया था, जब उसने अपनी जमानत याचिका दायर की थी ।
मलिक का बेटा अब्दुल मोईद वर्तमान में फरार चल रहा था
जिसको ले कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 6 पुलिस गठित कर देश के विभिन्न राज्यो में भेजी गयी थी।
गठित टीमों में से 1 टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए दंगे में व अभियुक्त अब्दुल मोईद को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया । अब्दुल मोईद को मिलाकर अभी तक 84 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है
अब्दुल मोईद की गिफ्तार करने वाली टीम- एसओजी प्रभारी उ0नि0 अनीश अहमद, SI गौरव जोशी, हे0का0 हेमंत लुंठी, का0 चंदन नेगी
पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 5,000/- तथा एसएसपी नैनीताल द्वारा 2,500/- रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी ।