देहरादून के पॉश इलाके में दिन दहाड़े लूटपाट !
13 अप्रैल को देहरादून बसंत विहार क्षेत्र में हुई लूट की घटना का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है ,इस संबंध में एसएसपी देहरादून ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी । उन्होंने बताया कि उक्त लूटपाट में लिप्त एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है ।जिससे 3 लाख रुपये और मोटरसाइकिल संख्या-UK 07-FD 8867 बरामद हो चुके है ।
बदमाश ने बताया कि वह कृषि उपकरण की सप्लाई का काम करता है, उसके एक परिचित द्वारा उसे बंसत विहार क्षेत्र में स्थित पर्ल हाईट सोसाइटी में रहने वाले विकास त्यागी, जो दुबई में प्याज, मिर्च व अन्य सामान के आयात-निर्यात का कारोबार करते है, के घर की रैकी करने को कहा गया था तथा उसके एवज में मोटी धनराशि देने की बात कही गई थी। अभियुक्त द्वारा अपने परिचित की बातो में आकर विकास त्यागी के घर तथा सोसाइटी की रैकी की थी। दिनांक 13-04-2024 को अभियुक्त ओमवीर अपने परिचित व घटना करने आये उसके साथियों से ट्रासपोर्टनगर में मिला, जहां से वे सभी टैक्सी के माध्यम से पर्ल हाईट सोसाईटी बसंत विहार पहुंचे, सोसाइटी के गेट पर अभियुक्त ओमवीर द्वारा गार्ड को अपनी बातो में उलझाकर घटना में शामिल अभियुक्तों को सोसाईटी के अन्दर भेजा गया, जिनके द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद ओमवीर को लूटी गई धनराशि में से 03 लाख 50 हजार रू0 दिये गये, शेष धनराशि व ज्वैलरी अभियुक्त अपने साथ लेकर देहरादून से फरार हो गये।
पकड़े गये बदमाश का नाम
ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह, निवासी सेवालाकला, पटेलनगर, देहरादून, मूल निवासी- ग्राम हसनपुर, मदनपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र-34 वर्ष है
घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है साथ ही पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल मुख्य अभियुक्तो में से 01 अभियुक्त के विकास त्यागी व व उसके पारिवारिक सदस्यो से अच्छी जान पहचान है जिसको विकास त्यागी व राजीव अग्रवाल के मध्य चल रहे विवादो की पूरी जानकारी थी, साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तो के विरूद्व गैर प्रान्तों में संगीन अपराधों के कई अभियोग दर्ज होने की जानकारी भी प्रकाश में आई है ।
बिग अपडेट : देहरादून पॉश इलाके बसंत बिहार लूट कांड में जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा : कार्यवाही जारी