आज दिनाँक 21फरवरी 2024 को देहरादून स्थित “उत्तराखंड भाषा संस्थान ” द्वारा सर्वे चौक स्थित आई0आर0डी0टी0 सभागार में उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से आये 10 साहित्यकारों को उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया ।
इस मौके पर उत्तराखंड भाषा संस्थान की पत्रिका तथा कुमाऊंनी भाषा साहित की पराण नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया ।
इस अवसर पर सचिव विनोद रतूड़ी, प्रो0 कुमुदिनी नौटियाल, प्रो0 लक्ष्मण, बीना वेंजवाल, प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल, नवीन लोहानी, लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, श्री हयात सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार व साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ”
जो समाज अपनी भाषा और बोलियों का सम्मान नहीं करता वह अपनी प्रतिष्ठा गंवा देता है। स्थानीय भाषाओं एवं बोलियों का संरक्षण आमजन की प्रतिभागिता से ही संभव है। हमारी सरकार स्थानीय भाषाओं के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है।”

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!