उतरकाशी: भाजपा उतरकाशी ने लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा की ओर से जारी गंगोत्री, यमनोत्री, पुरोला, विधानसभा हेतु इस समिति में 28 विभागों के लिए प्रार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान को गंगोत्री विधानसभा का चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ,एवं सह संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बुद्धि सिंह पंवार व प्रभारी के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष जगत सिंह चौहान, यमुनोत्री विधानसभा में संयोजक श्री केदार सिंह रावत, सह संयोजक श्री भरत सिंह रावत प्रभारी श्री सत्ये सिंह राणा पुरोला विधानसभा में संयोजक श्री दुर्गेशवर लाल विधायक पुरोला सह संयोजक श्रीमती आनंदी राणा प्रभारी श्री लोकेंद्र सिंह बिष्ट को जिम्मा दिया गया है।


अंतिम समय मे भारी फ़ेरबदल :पौड़ी में बीजेपी ने भी खेला ब्राह्मण चेहरे पर दांव

Spread the love
error: Content is protected !!