Oplus_131072

देहरादून : उत्तराखंड हलचल के गुप्त सूत्रों के द्वारा पता चला है कि बसंत विहार लूट की घटना के तार सहारनपुर से जुड़े हो सकते हैं, समाचार लिखने तक घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा है ।
जहां बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग की घटना भी हुई है जिसमे एक si और एक बदमाश घायल हो चुके है ।
घायलों को तत्काल Coronation हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है । सूचना पर एसएसपी देहरादून मौके पर पहुँचे ।
शाम से चले इस अभियान में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश फरार हो चुका था जिसको बिहारीगढ़ पुलिस व दून पुलिस ने जंगलों में कांबिंग कर लगभग 12बजे गिरफ्तार कर दिया । जिसको पुलिस आगे पूछताछ के लिये ले गयी ।
बिग ब्रेकिंग :देहरादून के पॉश इलाके में हुई लूटपाट का देहरादून पुलिस ने एक दिन में कर दिया खुलासा :

देहरादून के पॉश इलाके में दिन दहाड़े लूटपाट !

Spread the love
error: Content is protected !!