देहरादून :जैसे कि उत्तराखंड हलचल के सूत्रों द्वारा कुछ दिन पहले खबर दी गई थी कि वर्तमान में कांग्रेसी नेता हरक सिंह और उनकी पुत्रवधू जल्द कांग्रेस छोड़ सकते हैं, परंतु तुरंत कांग्रेस द्वारा हरक सिंह को अन्य जिम्मेदारी दी जाने के कारण कुछ दिन यह मामला टाल तो गया था ।
लेकिन आज कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया । हालांकि उनका अगला कदम क्या होगा इस पर जानकारी नहीं मिली है लेकिन सूत्रों के अनुसार वह भी भगवामय हो सकती है।पार्टी छोड़ने की सुगबुगाहट से परेशान कॉंग्रेस ने भेजा हरक सिंह को राज्य से बाहर

जल्द धुल सकते है हरक सिंह के दाग , बहु अनुकृति का भी मिलेगा साथ :

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!