पैठाणी (जनपद पौड़ी) : पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में एक बालिका जिसके पिता इस दुनिया मे नही है उसको मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा प्रेम प्रसंग में फंसा कर उसके निजी वीडयो हांसिल किये गये और अब वही वीडियो वायरल कर दिया ।
जिसकी वजह से बालिका 5 नवम्बर 2024 को घर से भाग गयी थी ,जिसकी सूचना उसके जिजा ने पैठाणी थाने को दी ।
मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए गुमशुदा युवती को कोटद्वार से बरामद कर लिया गया ।
युवती से पूछताछ से पता चला कि युवती की कुछ अश्लील फोटो/वीडियो एक युवक शाहनवाज मिर्जा ने अपने फेसबुक अकाउंट से सोशल मीडिया पर वायरल किये है बदनामी और डर के कारण वह घर से भाग गई थी।
जांच के बाद इस युवक शाहनवाज मिर्जा को बिजनौर से गिरफ्तार कर न्यायालय में में पेश कर जैल भेज दिया गया ।
मामले के प्रकाश में आने से पैठाणी बाजार में हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया , वहीं युवक के गिरफ्तार होने तक युवती का वीडियो सोशलमीडिया में वायरल हो गया , व्हाट्सएप से ले कर फ़ेसबुक ,इंस्टाग्राम में युवती ने वीडियो फैल गया ।
बताया जा रहा है कि युवक और युवती के मध्य प्रेम प्रसंग था , और वीडियो कॉल के दौरान रिकॉर्ड की गयी वीडियोव कुछ तस्वीरें युवक के द्वारा वायरल की गयी है । मामले को देखते हुऐ एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने क्षेत्रवासियों से शान्ती बनाये रखने की अपील की ।