देहरादून : सोशल मीडिया की ताकत आप इस बात से लगा सकते हैं कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की एक ऑडियो वायरल हो रही थी जिसमें वह पहाड़ी समाज और पहाड़ी महिलाओं के लिए बहुत ही घिनोनी बातें और अब शब्द बोल रहा था ।
वह बातचीत किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर वायरल कर दी थी।
जिस पर एक व्यक्ति मनीष द्वारा प्रेम नगर थाने में रिपोर्ट भी लिखवाई गई थी।
जब यह मामला सोशल मीडिया पर उछला तो पुलिस को भी तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी और आज उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त आदमी की फोन लोकेशन अर नजर रखें थी । सर्विलांस की मदद से दिनांक 31/08/2024 को नामजद अभियुक्त को बुद्धा चौक निकट सौरभ होटल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
चन्द्रकान्त कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी कनकीरोड निकट चांदनी चौकी गांधी नगर, रांची, झारखण्ड हाल पता हरियावाला कला, थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र- 44 वर्ष

Spread the love
error: Content is protected !!