देहरादून :उत्तराखंड के धनोल्टी तहसील के भनस्वाड़ी गांव निवासी सूबेदार मेजर रविन्द्र सिंह की पुत्री अमीषा चौहान का चयन चयन डेफ ओलंपिक विंटर गेम्सचयन के लिए हुआ है। वह एल्पाइन स्कीइंग प्रतिस्पर्धा में भाग ले रही है , इस बार डेफ ओलंपिक विंटर गेम टर्की में आयोजित हो रहे हैं, जिसका समापन आज 12 मार्च को होगा।
बता दे कि एवरेस्ट पर्वत फ़तेह करने वाली, पर्वतारोही स्कीइंग खिलाड़ी अमीषा चौहान भारत की और से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एक मात्र महिला खिलाड़ी है ।
अमीषा ने 2017 में अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो पर आरोहण , 2018 में यूरोप के ऊंचे पर्वत शिखर माउंट अलब्रस पर तिरंगा फहराया , 23 मई 2019 को सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह किया। अमीषा का शौक सिर्फ पर्वत श्रृंखलाओं को फतह करना नहीं बल्कि वह स्कीइंग गेम्स में भी अपना हुनर बखूबी दिखाती है ।
मार्च 2020 में पहले खेलो इंडिया विंटर गेम में अल्पाइन स्कीइंग नेशनल चैंपियनशिप में अमीषा ने कांस्य पदक भी जीता । अब डेफ ओलंपिक विंटर गेम में चयन होने पर उसके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।