दुःखद खबर : मार्चुला (जनपद अल्मोड़ा ) के पास बस दुर्घटनाग्रस्त , कई लोगों की मृत्यु की खबर
दिनांक 4 नवम्बर 2024 को हुऐ अल्मोड़ा बस हादसे पर एक व्यक्ति मोहम्मद आमिर ने सोशलमीडिया पर एडटिंग कर हैप्पी दिवाली, फ्री होम डिलवरी ,जश्न मनाने जैसे गाने डाल पोस्ट कर दिया ।
लोग गम का माहौल में थे ,मोहम्मद आमिर की घटिया हरकत ने उनको और दुःखी कर दिया ।
मामले पर लोगों ने कड़ी आपत्ती जताई और कई थानों में उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी गयी ।
मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने स्वयं भी संज्ञान में लिया और तुरंत कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये , थाना थलीसैंण पुलिस ने मामले की जांच की और
50 साल के मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी- कोटद्वार रोड रामनगर, जिला- नैनीताल।
को नौगांव स्यूंस थलीसैंण से गिरफ्तार किया ।
मामले में साम्प्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े इसका ख्याल पुलिस द्वारा रंखा गया ।
