आज दिनाँक 22फरवरी 2024 को एसएसपी नैनीताल प्रलाद मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर बताया कि 8फरवरी बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 6 उपद्रवियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है अभी तक 74 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो गयी है । 6 गिरफ्तार व्यक्तियों में
. सुलेमान पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी शाहिद मर्चेंट वाले की दुकान थाना बनभूलपुरा।
. उमेर पुत्र स्वर्गीय राशीद निवासी लाइन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे, थाना बनभूलपुरा।
. समीर पुत्र स्वर्गीय मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 9, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल।
. फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी ताज मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा।
. जिशान पुत्र स्व0 जहीर खान ख्वाजा कॉलोनी इंद्रानगर, बनभूलपुरा।
. गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी गोसिया मस्जिद के पीछे काबुल का बगीचा, बनभूलपुरा।


साथ ही नैनीताल पुलिस द्वारा घटना में आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईन समेत अन्य वांछित उपद्रवियों के पोस्टर जिले के शरहदीय जिलों और अंतर्राष्ट्रीय सीमा में पड़ने वाले थानों में चस्पा किए गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार इन उपद्रवियों की सभी संभावित ठिकानों में तलाश कर रही हैं।

नैनिताल पुलिस जनता ने जनता से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को यदि इन उपद्रवियों के बारे में कोई भी सूचना मिले तो तत्काल नैनीताल पुलिस को 9411112743/9411112741, 9411110396 तथा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 व 9412087770 पर सूचित करने का कष्ट करें।

Spread the love
error: Content is protected !!