देहरादून। देहरादून में नए कोर्ट परिसर में चैंबर न बनने की मांग को लेकर पिछले पाँच दिनों से आंदोलन कर रहे वकीलों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। वकीलों का आरोप है कि इतनी बड़ी समस्या के बावजूद सरकार का कोई भी प्रतिनिधि अब तक उनसे मिलने नहीं पहुँचा है। इसी नाराजगी के चलते वकील शनिवार को भी पूरे प्रदेश में हड़ताल पर रहेंगे और दून कोर्ट के बाहर जाम लगाएंगे।
शुक्रवार को भी हरिद्वार रोड पर जाम
वकीलों ने शुक्रवार को नए और पुराने कोर्ट परिसर के बीच हरिद्वार रोड पर जाम लगाया। इसके कारण प्रिंस चौक, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड और सुभाष रोड सहित कई इलाकों में ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित रहा।
बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि नए कोर्ट परिसर में चैंबर नहीं बनने से वकील लगातार परेशान हैं।
एमडीडीए ने चैंबर निर्माण की लागत बताई करोड़ों में
वकीलों के अनुसार एमडीडीए ने चैंबर का मानचित्र देने से पहले डेवलपमेंट चार्ज ही चार करोड़ रुपये से ज्यादा बताया है। इसके अलावा निर्माण के लिए भी करोड़ों रुपये की आवश्यकता है। वकीलों ने इसके लिए सरकार से आर्थिक मदद मांगी थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान या पहल नहीं की गई है।
इसी वजह से वकीलों ने शनिवार को सुबह 10:30 बजे से शाम तक जाम लगाने और प्रदेशव्यापी हड़ताल की घोषणा कर दी है।
वकील पिछले कई दिनों से तय समय पर हरिद्वार रोड को चक्का जाम करते आ रहे हैं। शुक्रवार के जाम में अधिवक्ता राजीव शर्मा बंटू, गगनदीप सिंह थापर, सिद्धार्थ पोखरियाल, अनिल पंडित, भानू प्रताप सिसोदिया और शगुन चौधरी सहित कई वकील शामिल रहे।
विधायक लखपत बुटोला और व्यापार मंडल ने किया समर्थन
शुक्रवार को बदरीनाथ विधायक और बार एसोसिएशन के सदस्य लखपत बुटोला वकीलों के समर्थन में आंदोलन स्थल पहुंचे। उन्होंने वकीलों की मांगों को सही बताते हुए सरकार से जल्द समाधान निकालने की अपील की।
दून वैली उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने भी वकीलों के आंदोलन का समर्थन किया।
जाम में फंसी एंबुलेंस को रास्ता दिलाया
जाम के दौरान हरिद्वार रोड पर एक एंबुलेंस ट्रैफिक में फंस गई। बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने तुरंत वकीलों से रास्ता खाली कराने को कहा, जिसके बाद एंबुलेंस को पास दिया गया। एंबुलेंस निकलने के बाद फिर से जाम लगा दिया गया।
