मसूरी (देहरादून) : 07अक्टूबर 2024 मसूरी क्लाउड एंड से आगे भदराज मंदिर रोड पर एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गयी । स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूटी में दो युवक सवार थे ।

मौक़े पर पुलिस और फायर सर्विस पहुंचे, और दोनों घायल युवकों शहवाज (उम्र करीब 19 वर्ष ) पुत्र नसीबुद्दीन व

शिफाॅन (उम्र करीब 19 वर्ष) पुत्र सत्तार निवासीगण ग्राम भुड्डी नयागांव, थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून, जो उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में क्रमशः B.B.A व LAW की पढ़ाई कर रहे है ,उनको को बाहर निकाला ।

तथा घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से civil Hospital भिजवाया गया ।
जिनमे से एक घायल शिफॉन की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते के मृत्यु हो गयी।
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र स्कूटी नंबर UK-07 FJ/ 3527 से देहरादून से मसूरी घूमने के लिए आये थे तथा भदराज मंदिर रोड की ओर जाते समय उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और एक पेड़ से स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गयी ।

एक्सीडेंट कितना खतरनाक है इसका अंदाजा स्कूटी की स्थिति देख लगायी जा सकती है ।
सभी से निवेदन है कि पहाड़ी रास्तों में वाहन चलाते समय गति नियंत्रण में रखें और दुपहिया वाहनों में दोनों सवारी हेल्मेट पहने ।
नॉनिहालो को वाहन देने से पहले यातायात व सुरक्षा नियमों की जानकारी अवश्यक दें ।

Spread the love
error: Content is protected !!