देहरादून से फिर एक बार अजब गजब मामला निकाल कर आया है जहां पर फिर से एक बार ,घंटाघर के फव्वारा के लिए लगाई गई कीमती नोजल और घंटाघर को रोशन करने वाली लाइट की केबल सहित अन्य कीमती सामान गायब हो गए हैं
देहरादून में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ,देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर पर लगा कीमती सामान ही चोरों ने साफ कर दिए, नगर निगम के फव्वारे के लिए लगाई गई कीमती नोजल और घंटाघर को रोशन करने वाली लाइट के केबल सहित अन्य कीमती सामान गायब है सामान चोरी होने के बाद निगम के अधिकारियों ने चोरी के मामले की तहरीर पुलिस को दी है बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक घंटा घर में सामान चोरी हो चुका है
सबसे बड़ा सवाल यह है कि 24 घंटे व्यस्त रहने वाला घंटाघर और बार-बार चोरी की घटना घटित होना पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े करते हैं
देहरादून नियर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घंटाघर पर लगी घड़ी कई दिनों से बंद है तो उन्होंने अधिकारियों को घड़ी चेक करने के निर्देश दिए
नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि कई कीमती नोजल और लाइट की केवल सहित अन्य कीमती सामान गायब है जिसकी रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है, सवाल अब भी वही है कि घंटाघर वह जगह है जहां पर दिन पर भीड़ रहती है वही रात में घंटाघर पर हमेशा पुलिस तैनात रहती है इससे पहले भी चोर दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!