Oplus_131072

इस साल सावन माह बीत जाने के बाद कई पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है । चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं क्षेत्र के कई जिलों में तबाही मचाने के बाद कल से हो रही लगातार बारिश ने उत्तरकाशी निवासियों की नींद उड़ा दी ।
फिर से वर्णावत पर्वत से मलबा पत्थर आने लगे जिससे लोगों के जहम में पुरानी यादें ताजा हो गयी ।

गुफियारा उत्तरकाशी के पास वरुणावत पर्वत से भारी मलबा एवं पत्थर गिरे अर्धरात्रि (27-28अगस्त 2024) को ही पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया ।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी स्वयं मौके पर पर मौजूद रह राहत कार्यों का जायजा लेते रहे ।
स्थानीय लोगों को आश्रम/धर्मशालाओं में शिफ्ट कराया गया है। उत्तरकाशी से तेखला की ओर ट्रैफिक को जीरो जोन किया गया है, यातायात को मनेरा बाईपास की ओर से डायवर्ट किया गया है। पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। साथ ही लोगों को भी अलर्ट रहने का अनुरोध किया है ।

अभी तक किसी प्रकार की जान हानी की सूचना नहीं है ।

गोफियारा में भूस्खलन के साथ ही ज्ञानसू और मैणा गाड़ में भी वरुणावत पर्वत से मलबा आने के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। भटवाड़ी रोड से लेकर गोफियारा तक करीब आधा किमी के क्षेत्र में लोगों को अलर्ट किया गया है। हालांकि जेसीबी की मदद से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से मलबा हटाया गया ताकि वाहनों की आवाजाही हो सके। जिला प्रशासन सतर्क है ।डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट भी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। डीएम ने बताया कि एसडीआएफ और प्रशासन की टीमों को गोफियारा क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में तैनात कर दिया गया है।

Spread the love
error: Content is protected !!