Oplus_0

हल्द्वानी : आज 17अगस्त 24 को पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण व निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबन्धक, अनिल कुमार सैनी को शिकायतकर्ता से 9,000/- रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान को बताया था कि उनकी 3 बसें डिपो में अनुबन्धित है , बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिये उनसे 3,000/- रूपये प्रति बस के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी , वह रिश्वत नहीं देना चाहते इसलिए रिश्वत मांगने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहते है। जांच में शिकायत सही पायी गयी । जिसके आधार पर शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही कर अनिल कुमार सैनी, सहायक महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम काशीपुर निवासी निकट प्राइमेरी स्कूल केशवनगर थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी की टीम द्वारा रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के आवास की भी तलाशी की जा रही है व पूछताछ जारी है।

Spread the love
error: Content is protected !!