उत्तराखंड: देहरादून: पिथौरागढ़ :
आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किया नैनी सैनी एयरपोर्ट से बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का शुभारंभ । आज के कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री Jyotiraditya M Scindia भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे ।
मुख्यमंत्री धामी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर हवाई सेवा से पिथौरागढ़ से देहरादून तक वापसी का सफर भी तय किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री जी नेतृत्व और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जी का भी धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि इस हवाई सेवा के शुरू होने से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लोग अब 1 घंटे में देहरादून पहुंच सकेंगे। पहले पिथौरागढ़ से देहरादून, दिल्ली जाने में 17 घंटे लगते थे । उनके अनुसार
उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अति
महत्वपूर्ण राज्य है। यहां पर धार्मिक पर्यटन व प्राकृतिक पर्यटकों का
आना-जाना सहजता से हो, इसके लिए हवाई सेवा अति आवश्यक है।

साथ ही उन्होंने पिथौरागढ़ से हिंडन (NCR) के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध भी उड्डयन मंत्री जी से किया । मुख्यमंत्री ने घोषणा की क़ि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के मध्य हेली सेवा को भी नियमित किया जायेगा तथा चिन्यालीसौड़़ व गौचर से छोटे एयर क्राफ्ट की सेवाओं को शामिल करने का भी आश्वासन दिया ।

Spread the love
error: Content is protected !!