उत्तराखंड हल्द्वानी :
उत्तराखंडी संस्कृति संगीत में आधुनिकता का तड़का लगाने वाली डांसर श्वेता महारा के अहंकार से भरे बयान से मच गयी उत्तराखण्डियों मे बबाल ।
आखिर कौन है स्वेता महारा :स्वेता महारा जो कि प्रवासी उत्तराखंडी है और इससे पहले भोजपुरी इंड्रस्टी में अपने लिये करियर तलाशने की कोशिश कर चुकी है ।
वहाँ उन्होंने बहुत म्यूजिक वीडयो में काम किया परन्तु उंनको प्रसिद्ध मिली उत्तराखंडी गाने क्रीम पाऊडर से , इस वीडयो के माध्यम से उंनको उत्तराखंड के घर घर जाना जाने लगा । तो वहीं से उनका रास्ता उत्तराखंडी संगीत जगत को मुड़ गया ।जहाँ उत्तराखंड के लोगो ने उंनको भरपूर प्यार और सम्मान दिया । एक समय पर श्वेता महारा उत्तराखंड की सबसे अधिक पेमेंट देने वाली कलाकार बन गई। लेकिन कहीं ना कहीं सफलता आपको घमंड भी देती है ।
एक तरफ श्वेता महारा ने बीते माह देहरादून में आयोजित स्वाभिमान रैली जो कि भू कानून और मूल निवास के मुद्दों को लेकर थी , उसे पर अपना समर्थन दिया था ।
लेकिन हल्द्वानी में आयोजित मूल निवास और भू कानून की रैली पर श्वेता महारा का एक बयान सोशल मीडिया पर तैर रहा है।
हालांकि वीडियो आधा अधूरा प्रसारित किया जा रहा है, लेकिन वीडियो में स्पष्ट शब्दों में श्वेता महारा भू कानून पर रैली करने वाले लोगों को बेरोजगार और नला बता रही है।
उसके साथ ही वह यह भी जोड़ती है कि कुछ लोगों के द्वारा उनको ट्रोल किया जा रहा है ,अपशब्द कहें जा रहे हैं जो कि श्री राम भगवान जी के नाम पर कुछ प्रोफ़ाइल बनी है । उन्होंने कहा कि महिलाओं को परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ जंग छेड़नी होगी ।अपने इस वीडियो में वह अंकिता का नाम भी लेती हैं जबकि अंकिता भंडारी के न्याय के लिए कभी उन्होंने एक शब्द तक नहीं कहे ।
महिलाओं के अभद्रता वाली बात सही बात भी है ।
परंतु किसी एक व्यक्ति विशेष के कारण सारे आंदोलनकारियो को अशब्द कहना कहीं ना कहीं उनके अहंकार को दर्शाता है ।
बताया जा रहा है कि उनके इस बयान से हल्द्वानी में एकत्र आम जनमानस में बहुत क्रोध की भावना है। और आज ही के दिन श्वेता महारा का हल्द्वानी में कार्यक्रम है अब देखना यह होगा की जनता का गुस्सा उन पर फूटता है या फिर वह माफी मांगती है ।या ये बयान भी उनका एक विशेष वर्ग को खुश कर टीआरपी बटोरने के लिये है ।