गोपेश्वर : 21जून2024 को बद्रीनाथ सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में पत्रकार नवल खाली ने अपना नामांकन दर्ज करवा ।
बताते चलें कि नवल खाली अपने छात्र जीवन से ही जनहित मुद्दों पर हमेशा सक्रिय रहे हैं ।
वर्तमान में बद्रीनाथ विधानसभा से चुनाव लड़ने का उनका मकसद जनता को यह बताना है कि जरूरी नहीं नेता कोई बड़ी पार्टी का ही हो , उनका स्पष्ट कहना है कि वह जनता के बीच रहकर जनता से बातें कर उनकी समस्याओं पर कार्य करना चाहते है ।
इसलिए वो लंबे समय से इस विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जन संवाद यात्रा करके जनता की कई समस्याओं के समाधान कर आगे बढ़ रहे हैं जिससे गांव गांव में उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
अपनी जनसभा में पत्रकार नवल खाली ने कहा कि भाजपा कांग्रेस ने पहाड़ों की जनता को अपनी जागीर समझ लिया है। इनको लगता है कि जनता कोई भेड़ बकरी है जहां चाहें इनको ले जा सकते हैं ये उपचुनाव इसका बड़ा उदाहरण है।

दलबदलु नेता करोड़ो रूपये लेकर पार्टियां बदल रहे हैं और जनता को चुनाव में धकेलकर मौज उड़ाना चाहते हैं। जनता इनको सबक सिखाने का मूड बना चुकी है।
नवल खाली ने कहा कि नेताओं के सरंक्षण में अंकिता भंडारी हत्याकांड , पेपरलीक मामले , देहरादून में पहाड़ के बेटे रवि बडोला की हत्या जैसे संगीन मामले हो रहे हैं।
नीति घाटी में पर्यटन विभाग और नेता मिलकर करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रहे हैं। विकास विकास चिल्लाने वाले ये नेता आजतक डुमुक गांव तक सड़क नही पहुंचा पाए , आज गोपेश्वर से लेकर पोखरी , जोशीमठ, के कई गांवों में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। निजमुला घाटी आज भी विकास से कोसों दूर है यहां सड़क ,शिक्षा और स्वास्थ्य के बुरे हालात हैं। उर्गम घाटी की सड़कों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।

नवल खाली ने कहा कि अपनी कुर्सी की चाहत में इन पार्टियों के मंत्री संतरी ,बड़े नेता बद्रीनाथ विधानसभा में डेरा डाल चुके हैं । इन नेताओं से पूछा जाना चाहिए कि कभी गांवों में लोगों की पीड़ा पूछने आए क्या कभी ? रोजगार स्वरोजगार से युवाओं को जोड़ने के लिए इन्होंने कभी डेरा डाला क्या ?? जोशीमठ तपोवन आपदा में कभी एक दिन से ज्यादा रुके क्या ?
इन नेताओं का जनता से सिर्फ वोट का नाता है बाकी जनता के दुख दर्द पीड़ा से इनको कोई सरोकार नहीं है।
नवल खाली ने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस के जीतने हारने से सत्ता में कोई परिवर्तन नही होगा ।

लेकिन जनता अपने निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली को जितवाकर भेजेगी तो केंद्र तक के नेता हिल जायेंगे ।उन्हे तब पता चलेगा कि सत्ता की चाबी जनता के हाथ में है और फिर जनता की डर की वजह से इनके अधिकारी मंत्री संतरी गांव गांव घूमना शुरू कर देंगे जिससे जनता का ही भला होगा।

नवल खाली ने कहा कि जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है पहली बार जनता निर्दलीय प्रत्याशी को जितवाकर भेजेगी।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!