देहरादून (राजपुर) 24 मई 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि पेसेफिक गोल्फ स्टेट की बिल्डिंग के पास सतेन्द्र सिंह साहनी निवासी: 119 डी रेसकोर्स देहरादून, जो बिल्डर का कार्य करते है उन्होंने गोल्फ स्टेट बिल्डिंग के आठवें माले से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया गया था,बाद में मैक्स हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया गया ।
घटना के विषय मे साहनी के पुत्र रणवीर सिंह साहनी ने मृतक का सुसाईड नोट सहित मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
जिसमे अजय कुमार गुप्ता पुत्र शिव गुप्ता व अनिल कुमार गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता के द्वारा सतेन्द्र सिंह साहनी को डराने, धमकाने ,परिवार जनों को झूठे मामलों में फ़साने , ब्लैक मेल करने का मामला प्रकाश में आया ।
जिस संबंध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र भी साहनी द्वारा दिया गया था जिसमे पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जांच की जा रही थी ।
विवेचना में साक्ष्य व बयानों के आधार पर अभियुक्त अनिल कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया ।
बताते चले कि ये गुप्ता बंधु वो ही है जो त्रिवेंद्र सरकार में औली में अपने बेटे की शाही शादी कर लाखों टन कूड़ा औली में छोड़ देने की वजह से चर्चा में आये थे । तब जोशीमठ नगर पालिका ने इन पर ढाई लाख का जुर्माना लगाया था ।
गुप्ता बंधु इससे 2017 में दुबई में गिरफ्तार हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका में 2013 में एक शाही शादी में गैरकानूनी तरीके से 200 मेहमानों भरा एक विमान उतारा गया था जिसमे तत्कालीन राष्ट्रपति जैकब जुमा पर कई सवाल उठे थे और उन पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का मुकदमा भी दर्ज हुआ साथ ही राष्ट्रपति पद से हटना पड़ा ।
इस मामले में गुप्ता बन्धु के खिलाफ भी फरवरी 2018 वारंट जारी किए गए थे ।
दक्षिण अफ्रीका ,ब्रिटेन , अमेरिका सहित कई देशों में इनके भर्ष्टाचार को देखते हुए इनके कारोबार करने और प्रवेश पर तक रोक होने के बाबजूद भी कांग्रेस सरकार ने वाई श्रेणी सुरक्षा तो , त्रिवेंद्र सिंह रावत
के मुख्यमंत्री बनते ही जून 2017 में इस सुरक्षा को अपग्रेड कर जेड श्रेणी सुरक्षा दे दी गयी थी ।
वतर्मान समय मे गुप्ता ब्रदर के गिरफ्तार होते ही दक्षिण अफ्रीका सरकार भी उत्तराखंड पुलिस के संपर्क में है बताया जा रहा है कि गुप्ता बंधु वहाँ कई मामलों में वांछित चल रहे है ।