देहरादून के पॉश इलाके में दिन दहाड़े लूटपाट !

देहरादून :13अप्रैल 2024 को देहरादून के बसंत बिहार स्थित एक सोसायटी के फ्लैट में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था ।
जिसमे 14अप्रैल 2024 को रैकी करने वाले एक बदमाश को धर दबोचा था , जिससे पूछताछ में बदमाशों के तार सहारनपुर से जुड़े होने की सूचना मिली ।
पुलिस टीम को मिली सूचना पर रात को बिहारीगढ़ पुलिस और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीमो द्वारा आशारोड़ी
में घेराबंदी की गयी थी ।
जिसमे बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड हो गयी ।
मुठभेड़ में देहरादून पुलिस के उप निरीक्षक सुनील नेगी को बदमाश द्वारा गोली मारी गयी , जबाबी कार्यवाही में एक बदमाश फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उoप्रo को भी गोली लगी ।
एक बदमाश वसीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उप्र मौके पर भाग गया था ,जिसको रात्रि लगभग 12 बजे धर दबोच लिया गया ।

मुठभेड़ स्थल पर तत्काल एसएसपी देहरादून पहुँचे ,घायलों को तत्काल Coronation हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर घायल उप निरीक्षक व घायल बदमाश के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों द्वारा जानकारी ली गई ।

दोनों बदमाश जो कि बसंत विहार लूट कांड के मुख्य आरोपी है ,उनके कब्जे से अवैध हथियार एक पिस्टल कंट्री मेड व एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुए ।
बदमाशों के बयान लिये जा रहे है तथा आगे की कानूनी कार्यवाही के लिये अपराधियों को अदालत पेश किया जायेगा ।

बिग अपडेट : देहरादून पॉश इलाके बसंत बिहार लूट कांड में जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा : कार्यवाही जारी

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!