चुनावी हलचल :
देहरादून : जैसे कि उत्तराखंड हलचल ने पूर्व में बताया था कि बीजेपी पांचो लोकसभा सीटों पर अपने पुराने ही सांसदों को टिकट देने को तैयार थी , बीजेपी ने तीन सीटों पर पूर्व सांसदों को ही टिकट दे भी दिया था ।
कल कांग्रेस के द्वारा भी तीन लोकसभा सीटों पर अपने टिकट जारी किये ।
कॉंग्रेस द्वारा टिकटों की घोषणा से भाजपा को पुनः टिकटों पर विचार करने की जरूरत पड़ी । इसीलिए बीजेपी ने अपने पूर्व सांसदों को दरकिनार कर अब नए चेहरों पर दाव खेला है ।
जहां पौड़ी लोकसभा सीट पर गणेश गोदियाल के समक्ष भाजपा ने भी ब्राह्मण चेहरा अनिल बलुनी को उतारा है । माना जाता है कि पौड़ी एक ऐशा क्षेत्र है जहां जातिवाद पर वोट दिये जाते है ।
वहीं हरिद्वार सीट पर जहां कॉंग्रेस नेता हरीश रावत को टिकट देने की बात अब दरकार होती नजर आ रही है, तो निर्दलीय उमेश कुमार की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए भाजपा ने भी कही ना कही उमेश कुमार के कभी परम मित्र तो बाद में कट्टर विरोधी रहे त्रिवेंद्र रावत को टिकट दिया है हालांकि अभी उमेश कुमार का कांग्रेस से टिकट कंफर्म नहीं है।
उमेश कुमार को हरिद्वार से कांग्रेस से टिकट मिलता है या नहीं अंतिम समय मे ही पता चलेगा । परन्तु ये चुनावी मौसम है तो कुछ भी हो सकता है । ताजातरीन खबरों के लिये बने रहे उत्तराखंड हलचल के साथ ।

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड कांग्रेस ने भी की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
क्या खानपुर विधायक उमेश कुमार होंगे हरिद्वार लोकसभा सीट से कॉंग्रेस प्रत्याशी ??

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!