पौड़ी :आशुतोष नेगी को sc st मामले में मिली जमानत। बता दें कि कुछ दिन पहले आशुतोष नेगी को 2 साल पुराने एसटी एससी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था । जिसमें उत्तराखंड में भारी क्रोध था । क्योंकि आशुतोष नेगी वह व्यक्ति है जो अंकिता भंडारी प्रकरण में शुरू से लेकर अभी तक अंकिता भंडारी के परिवार के साथ उनकी लड़ाई लड़ रहे है ।
ऐसे में आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी कहीं ना कहीं एक षड्यंत्र नजर आ रही थी, जिससे उत्तराखंड की जनता में बहुत उबाल था। आज इस मामले में आशुतोष नेगी को जमानत मिली है आप देखते हैं कि आगे क्या होता है।

Spread the love
error: Content is protected !!