देहरादून :मुकदमा 109/ 24 धारा 147 /186/ 504 /506 ipc दर्ज कर दिया गया ।
बीते दिनों शोषलमीडिया पर एक बार फिर से विधायक महेश जीना चर्चा का विषय बने थे । मामला था मंगलवार का जब सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना नगर निगम में कुछ समर्थकों के साथ पहुँचे और जमकर हंगामा किया । बताया जा रहा है कि परिचित का टेंडर निरस्त होने पर विधायक का गुस्सा सातवें आसमान तब, विधायक ने पहले कर्मचारियों के साथ गालीगलौज की, इसके बाद कार्यालय में घुसकर नगर आयुक्त के साथ बदसलूकी और गालीगलौज की जो कि शोषलमीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है ।
विधायक के इस व्यवहार से नगर निगम कर्मचारी भारी आक्रोश में थे और सभी ने एक जुट हो कर कार्य बहिष्कार का फैसला लिया ।
मामले को तूल पकड़ता देख उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लिया और जाँच गढ़वाल कमीशनर को सौप 15 दुं के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ।
तो दूसरी और 6मार्च 2024 को यशपाल सिंह सचिव नगर निगम वाहन चालक संघ ने विधायक सल्ट महेश सिंह जीना व अन्य व्यक्तियों द्वारा दिनांक 5/3/24 को नगर निगम देहरादून के कर्मचारियों व वरिष्ठ अधिकारियों से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देना व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में लिखित तहरीर थाना कोतवाली नगर में दी जिस शिकायत पर पर मुकदमा 109/ 24 धारा 147 /186/ 504 /506 ipc दर्ज कर दिया गया ।