देहरादून : लंबे समय से उत्तराखंड में रोजगार के साथ हो रही धांधलियां और सरकार में हो रहे कहीं भ्रष्टाचारों को खोलने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सड़कों पर आकर अपनी आवाज उठाने का फैसला किया है । बताते चलें कि इससे पहले भी अपनी प्रमुख मांगों को लेकर बेरोजगार संघ कई बार आंदोलन कर चुका है ,पिछले साल फरवरी में बेरोजगार संघ का ही आंदोलन था जिसमें पथराव जैसी घटनाएं भी हुई थी,कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे ।
ऐसे में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने एक रैली का आव्हान किया है ।
उन्होंने एक प्रेस नोट रिलीज करते हुए बताया कि कल दिनांक 02 मार्च 2024 को प्रातः 11:00 बजे उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के बैनर तले समस्त बेरोजगार विभिन्न मांगों को लेकर परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।
उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के संपर्क सूत्र
मो० 9568995137, 7300586755 है

Spread the love
error: Content is protected !!