आज 27 अगस्त 2024 का दिन UKD के लिए घातक साबित होगा
UKD को ज़िंदा रखे युवाओं ने एक साथ UKD की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है
मोहित डिमरी के बाद अब लंबे समय से यूकेडी से जुड़े लुशुन टोडरिया ने भी ukd से इस्तीफे की घोषणा की है ।
लुशुन उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन (USF) के अध्यक्ष भी थे उन्होंने USF से भी इस्तीफा दे दिया है ।
युवानेता मोहित डिमरी ने दिया UKD से त्यागपत्र
जनता पूछ रही सवाल आखिर क्यों है आशुतोष नेगी को ” मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ” से ऐतराज