देहरादून मुख्यमंत्री आवास :क्या समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा उत्तराखंड ?

जहाँ एक तरफ समस्त उत्तराखंड भू कानून और मूल निवास की मांग कर रहा । मुख्यमंत्री जी भी भू कानून कमेटी बना चुके है ।
ऐशे में ये खबर बहुत जरूरी हो जाती है प्राप्त सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि आज 2 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में यूसीसी समिति मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को ड्राफ्ट सौंपेगी।
समान नागरिक संहिता लागू करने के उद्देश्य से ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित कमेटी आज ये मसौदा सौंपेगी। जिसकी समीक्षा करने के उपरांत हम आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अब ये देखना होगा कि प्रदेश के अन्य विधायक इस पर अपना क्या पक्ष रखेगे ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “आज का दिन हम सभी प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण है, जब हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के विज़न को साकार करते हुए और अधिक मज़बूती के साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं ”

Spread the love
error: Content is protected !!