देहरादून
विधानसभा सत्र

क्या आज होगा सदन में UCC बिल पास ? दिनांक 6 फरवरी 2024
ucc के ड्राफ्ट को लेकर विधासभा देहरादून में विशेष सत्र का आगाज़ कल से शुरू हो गया ,परन्तु परम्परा अनुसार पहले दिन सिर्फ़ मृतक विधायकों के लिए शोक संवेदना पढ़ने के बाद सत्र को स्थगित कर दिया जाता है ।
वहीं बड़ी खबर ये है कि जिस UCC बिल को ले कर धामी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है उसको ले कर विपक्ष ,निर्दलीय विधायकों में खाशी नाराजगी देखी गयी है ।
विपक्ष का कहना है कि उंनको अब तक ucc का ड्राफ्ट नहीं सौंपा गया है।
विपक्ष का कहना है कि ” ना ही किसी व्यक्ति विशेष से ucc के ड्राफ्ट को लेकर चर्चा की गयी और ना ही विपक्ष को इस ड्राफ्ट के अध्ययन करने का मौका दिया गया ,जिस बात से यह तो यह तो साबित होता है कि इस कानून को ज़बरन उत्तराखंड की जनता के ऊपर थोपने का काम किया जा रहा है। वहीँ इस सत्र के दौरान बेरोज़गारी, महंगाई ,महिला उत्पीड़न जैसे कई मुद्दों को विपक्ष द्वारा उठाने का काम किया जाना है ” ।
देखते है कि आज क्या फैसला होता है UCC बिल को ले कर क्योंकि धामी सरकार जहाँ एक ओर दावा कर रही है कि 70 जगहों पर ucc बिल को ले कर जनसंदवाद किया गया , दो लाख लोंगो की राय ली गयी , लेकिन उत्तराखंड की जनता की ucc को ले कर जताई गयी अभिज्ञता कही ना इन दावों की पोल खोलती नजर आरही है । जनता के मन मे कई सवाल है हालांकि ड्राफ्ट अभी सामने नहीं आया परन्तु सूत्रों के मुताबिक अनुसूचित जनजाति को इस क़ानून से बाहर रखा गया है ,अब सवाल यह उठता है कि अगर विशेष जनजाति को इस कानून के दायरे से बाहर रखा जाता है तो यह नागरिकता कानून किस तरह से समान रूप से काम करेगा

वहीँ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के अनुसार भाजपा इस कानून को लाकर अपने घोषणापत्र में किये गए वादे को पूरा करने का काम कर रही है , जहाँ एक तरफ उत्तराखंड ucc को लागू करने के बाद इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करेगा वहीँ केंद्र में ucc लागू करने के लिए एक नज़ीर पेश करने का काम भी करेगा । उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा सरकार की नीतियों का विरोध करता है

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!